
सचखंड लंगर सेवा समिति को 21 हजार भेंट किये
इटारसी। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी के साथ मोहम्मद अयूब खान एवं अमान खान के परिवार ने सचखंड लंगर सेवा समिति को 21 हजार रुपए की नगद राशि भेंट की।
सचखंड लंगर सेवा समिति पंजाबी मोहल्ला के मुख्य सेवादार सुखजिंदर सिंह रिंपी बिन्द्रा, पवन बोहरा, जोगिन्दर सिंह, हनी बिन्द्रा को यह राशि भेंट की गई। समिति ने दानदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया है।
CATEGORIES इटारसी समाचार