सचखंड लंगर सेवा समिति बांट रही जरूरतमंदों को भोजन

सचखंड लंगर सेवा समिति बांट रही जरूरतमंदों को भोजन

इटारसी। सचखंड लंगर सेवा समिति द्वारा लाकडाउन के दौरान निरंतर दस दिन से जरूरतमंदो को भोजन वितरण का कार्य जारी है। सुबह शाम सैकड़ों जरूरतमंदों को समिति भोजन वितरित कर रही है। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार द्वारा जारी लाकडाउन के दौरान कई गरीब और असहाय परिवार ऐसे हैं, जिनके पास भोजन की व्यवस्था भी नहीं है। ऐसे लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए शहर के सामाजिक संगठन पीछे नहीं है। इन्हीं में से एक है मालवीय गंज क्षेत्र की सचखंड लंगर सेवा समिति जो पिछले दस दिनों से लगातार सैकडों लोगों को भोजन वितरित कर रहे है। समिति के सदस्य जोगिंदर सिंह द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन सुबह शाम डेढ हजार भोजन के पैकेट बनाए जाते हैं। उक्त पैकेट शहर के मालवीय गंज के अलावा तीन बंगला, नाला मोहल्ला, पथरौटा वार्ड नंबर 18, पुरानी इटारसी ब्रिज के नीचे एवं अन्य क्षेत्रों में जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!