इटारसी। सिंधी समाज के संत साई सतराम जी (Sant Sai Satram Ji) के जीवन और अलौकिक चमत्कारों पर हिंदी भाषा में बनी सचो सतराम वेब सीरीज का आज मानस भवन में ट्रेलर रिलीज (Trailer release) किया गया। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने यह ट्रेलर रिलीज किया।
सचो सतराम वेब सीरीज (Web series) दुनिया की पहली मयथो वेब सीरीज है, जो यूट्यूब (You Tube) के आरसी फिल्म्स पर 23 जुलाई को रिलीज होगी। आज ट्रेलर आरसी फिल्म्स (RC Films)पर रिलीज किया गया। 10 एपिसोड की यह वेब सीरीज तकरीबन 15 मिनट का एक एपिसोड (Episode) रहेगा। भोपाल के तकरीबन 100 कलाकारों ने इस वेब सीरीज (Web series) में काम किया है। इस वेब सीरीज (Web series) के निर्माता अभिनेता राहुल चेलानी, डायरेक्टर अविनाश बुन्देला है। इसके राइटर मुंबई के दीपक रामटेक हैं, कास्टिंग सैयद फुरकात ने किया है। यह वेब सीरीज युवा पीढ़ी के लिए मील का पत्थर साबित होने वाली है। साई सतराम जी की मुख्य भूमिका तनवीर अहमद ने निभाई है।