सड़क दुर्घटना में सात घायल, दो गंभीर

इटारसी। हरदा-होशंगाबाद रोड पर ग्राम रोहना के पास केवलारी में हुई एक सड़क दुर्घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को होशंगाबाद स्थित नर्मदा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घायल होशंगाबाद और रोहना गांव के रहने वाले हैं।
ग्राम रोहना के पास केवलारी में टवेरा से मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गयी। घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में मोटर सायकिल सवार श्रीमती बिंदा विश्वकर्मा पति स्व. रामनारायण उम्र 50 साल, निवासी शांति नगर आईटीआई के पास होशंगाबाद, रंजीत विश्वकर्मा पिता राम नारायण, उम्र 24 साल, निवासी होशंगाबाद, टवेरा में सवार घायलों में आदित्य राजपूत पिता प्रेम सिंह राजपूत, उम्र 13 साल, रेखा राजपूत पति प्रेम सिंह, उम्र 33 साल ग्राम रोहना, कुमारी मानसी राजपूत पिता कैलाश राजपूत, उम्र 15 साल, कुमारी काजल राजपूत पिता जय सिंह राजपूत उम्र 19 साल, निशा राजपूत पिता गोकुल राजपूत 14 साल, रोहित राजपूत पिता मोहन सिंह राजपूत उम्र 20 साल, ग्राम रोहना शामिल हैं। घायलों में आदित्य राजपूत एवं बिंदा भाई गंभीर रूप से घायल हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!