
सद्भावना सामूहिक विवाह में दिये उपहार
इटारसी। ग्राम रामपुर गांव में सद्भावना सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर समिति द्वारा सभी जोड़ों को दहेज का सामान भी दिया गया। केसला विकासखंड शिक्षा अधिकारी आशा मौर्य ने भी जोड़ों को डिनर सेट, कुलदीप रावत ने एक जोड़े को दीवार घड़ी अन्य लोगों ने भी दूल्हा-दुल्हन को उपहार दिये गये।
CATEGORIES इटारसी समाचार