जीआरपी ने किया दो भाई सहित तीन को गिरफ्तार
इटारसी। सफर के दौरान महिला यात्रियों का पर्स उड़ाने वाले दो भाईयों सहित तीन आरोपियों को आज जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने करीब एक दर्जन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। जीआरपी ने उनके पास से नगदी और जेवर सहित करीब चार लाख रुपए का माल बरामद किया है। इनमें से एक को जेल से पीआर पर लिया है। आरोपी पिपरिया के रहने वाले हैं जिन्होंने अलग-अलग ट्रेनों में महिला यात्रियों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इसमें खास बात यह है कि ट्रेन में महिलाओं का पर्स इन चोरों का साफ्ट टारगेट होता है। और सबसे अधिक लेडीज पर्स ही ये चुराते हैं। इनका मानना है कि महिलाएं सफर के दौरान पर्स की सुरक्षा के प्रति लापरवाही होती हैं, जो आसानी से इनका शिकार बन जाती हैं।
जीआरपी थाना प्रभारी बीएस चौहान के अनुसार शातिर चोरों ने इसी वर्ष की शुरुआत से अब तक ऐसे करीब एक दर्जन वारदात की जिनमें जेवर और नगदी उड़ाए। पुलिस ने इनमें काफी मात्रा में माल और नगदी जब्त किए हैं। इनमें संजू मानेकर जुन्नारदेव, इशाक और इश्ताक को गिरफ्तार कर लिया है।
इन चोरियों में इतना माल
* 22 मई 17 को फरीदाबाद निवासी राधा पति अमित जोशी 42 का लेडीज पर्स अंडमान एक्सप्रेस के कोच एस-4 के बर्थ नंबर 1 से चोरी। ये फरीदाबाद से बैतूल जा रही थी। इसमें संजू और इशाक ने वारदात को अंजाम दिया। एक मंगलसूत्र दो तौला, चेन डेढ़ तौला, 1 चेन एक तौला, दो जोड़ टाप्स, एक लटकन दो तौला, एक मोबाइल, एक रिंग 5 ग्राम कुल सात तौला माल।
* ओवरनाइट एक्सप्रेस से 16 मार्च 17 को कोच एस-4 की बर्थ नंबर 71 से जबलपुर से बैरागढ़ जा रही शांति पति सियाशरण साकेत निवासी ईएमई सेंटर बैरागढ़ का पर्स उड़ाया। पर्स में मंगलसूत्र एक तौला, एक जोड़ झुमकी 8 ग्राम, 12 तौला की चांदी की पायल और एक मोबाइल, 3 सौ रुपए नगद। कुल माल 66,300 रुपए। इसमें आरोपी इशाक और इश्ताक दोनों भाई शामिल।
* सिविल लाइन जबलपुर निवासी श्वेता गुप्ता पति विजय कुमार 35 वर्ष नई दिल्लीञ जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-4 की बर्थ 1,2 एवं 4 से परिवार के साथ झांसी से जबलपुर जा रही थी कि उनका पर्स चोरी हो गया। पर्स में एक जोड़ चांदी की पायल, एक बिछिया, कुछ कागजात, नगदी सात हजार। इनमें से पायल, बिछिया और साढ़े तीन हजार नगद जब्त।
* निरंजन विश्वास पिता केएस विश्वास 56 वर्ष, निवासी जगदलपुर बस्तर छत्तीसगढ़ 9 अप्रैल को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के कोच एस=7 बर्थ 65 और 71 से रायपुर से दतिया जा जा रहे थे कि इनका पर्स उड़ा लिया। इसमें 21, 600 रुपए नगद, एक मोबाइल था। आरोपी इश्ताक से पांच हजार और मोबाइल जब्त हुआ।
* 14 मार्च 17 को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में यात्रा करते वक्त टीटीई ईयू हाशमी का नीले रंग का हैंडबैग चोरी। इसमें नगदी 8 हजार रुपए, मोबाइल और कागजात थे। वे भोपाल से रायपुर की यात्रा कर रहे थे।
* राजेन्द्र नगर-एलटीटी एक्सप्रेस के कोच एस-5 में सीट 39 पर यात्रा कर रहे दीपक पिता रमेश दुबे निवासी जोनपुर उत्तरप्रदेश की एक चेन, दो अंगूठी, कपड़े व अन्य सामान, नगदी पांच हजार और मोबाइल सहित कुल 55000 रुपए का सामान चोरी गया। इसमें सह आरोपी राजेश कुचबंदिया मेहरागांव था।
* नर्मदा एक्सप्रेस के एस-4 में कालूराम पिता हरिप्रसाद नामदेव नरसिंहपु 66 वर्ष जो 11 जून 17 को मंडीदीप से नरसिंहपुर की यात्रा कर रहे थे। लेडीज पर्स उड़ाया जिसमें सोने के टाप्स, नगदी 17 हजार रुपए उड़ाए। इसमें सहआरोपी कमलेश धुर्वे मेहरागांव था।
* इन चोरी की वारदात के अलावा जबलपुर एवं गाडरवारा थाना क्षेत्र के पांच मामले भी इन लोगों ने कबूल किए हैं जो पूर्व में, डायरी आने पर दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में भी इनसे बरामदगी की गई है।
इनका कहना है…
चोरी के मामले में गिरफ्तार ईशाक और इश्ताक दोनों भाई हैं। ये पिपरिया के टॉवर मोहल्ला के रहने वाले हैं। ये चोरी के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं। इन पर लूट और चोरी सहित करीब 11 मामले दर्ज हैं। इनसे नगदी और ज्वेलरी सहित करीब चार लाख रुपए का माल बरामद किया गया है।
बीएस चौहान, थाना प्रभारी जीआरपी
सफर के दौरान महिला यात्रियों का पर्स उड़ा देते थे
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







