सफाई कर नागरिकों को दिलायी शपथ
सफाई कर नागरिकों को दिलायी शपथ
इटारसी। नगर पालिका के स्वच्छता विभाग ने आज शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर सफाई अमले के साथ सफाई करायी और वहां के निवासियों को स्वच्छता संबंधी शपथ ग्रहण करायी।
उल्लेखनीय है कि संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मप्र के निर्देश पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल के मार्गदर्शन और सभापति राकेश जाधव के निर्देशन एवं सीएमओ संजय दीक्षित के नेतृत्व में शहर में विशेष सफाई अभियान चल रहा है। सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई, रोड, गलियों की सफाई, नालियों की सफाई के साथ ही कीटनाशकों का छिड़काव भी चल रहा है। आज सफाई अमले ने वार्ड 30-31 में सफाई कार्य कराया साथ ही वार्ड पार्षद के साथ नागरिकों को स्वच्छता संबंधी शपथ भी दिलायी गई।