सड़े-गले फल-सब्जी फिंकवाए, पॉलिथिन जब्त की

सब्जी बाजार में निकला नपा का अतिक्रमण विरोधी अमला
इटारसी। नगर पालिका के राजस्व विभाग, स्वच्छता विभाग की टीम ने अतिक्रमण विरोधी अमले के साथ आज बाजार क्षेत्र में गंदगी फैलाने, पॉलिथिन रखने और सड़े-गले फल-सब्जी बेचने वालों के साथ ही चबूतरों पर न बैठकर जमीन पर सब्जी बेचने और रोड पर फल-सब्जी का ठेला लगाकर रास्ता अवरूद्ध करने वालों पर सख्त कार्रवाई की। जिन लोगों को चबूतरे आवंटित हैं, उन्हें आज सख्ती से चबूतरों पर भेजा और चेतावनी दी कि सोमवार से जो भी चबूतरे पर नहीं मिला, तो उसकी सब्जी फल जब्त किए जाएंगे।
दिन के दूसरे प्रहर में नगर पालिका की टीम आरआई भरतलाल सिंघावने, संजय दीक्षित, सहायक राजस्व निरीक्षक संजीव श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी सुनील तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी के साथ निकली। टीम में प्रकाश चौधरी, रमेश दुबे, हरिओम उपाध्याय और अतिक्रमण अमले के सदस्य शामिल थे। टीम को बाजार में देख सब्जी और फल विक्रेताओं में अफरा-तफरी मच गयी और कई लोगों ने अपनी दुकान व्यवस्थित करना शुरु कर दिया तो जिनके पास पॉलिथिन थी वे छिपाने लगे। बावजूद इसके टीम ने बड़ी मात्रा में पॉलिथिन जब्त की और सड़े गले फल, सब्जियां फिकवायीं।

सफाई में हो रही परेशानी
सब्जी मंडी में अव्यवस्थित खड़े फल और सब्जी के ठेलों और चबूतरों के बावजूद बीच सड़क पर बैठे सब्जी विक्रेताओं के कारण सफाई में परेशानी हो रही थी। सफाई कर्मचारियों ने अपनी परेशानी बतायी और आज अमला निकल पड़ा। बरसात में सड़े-गले फल-सब्जियों और सफाई नहीं हो पाने से हो रही परेशानी को देखते हुए आज टीम ने सख्त हिदायत दी कि सोमवार से जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। जिनको चबूतरे आवंटित हैं, वे जमीन पर बैठे मिले तो माल जब्त किया जाएगा। रोड पर सब्जी की दुकानों और यहां-वहां रोड के बीच में खड़े हाथ ठेलों से आवागमन में भी परेशानी हो रही थी। नपा की टीम ने आज से मुहिम शुरु की है, जो निरंतर चलेगी।

जब्ती और जुर्माना भी किया
नपा की टीम ने आज सड़े-गले फल और सब्जियां मिलने पर उनको फिंकवाया साथ ही जुर्मान के तौर पर 12 सौ रुपए की वसूली भी की। टीम ने प्रतिबंध के बावजूद सब्जी और फल विक्रेताओं के पास पॉलिथिन मिलने पर भी जुर्माना किया और 8 किलो पॉलिथिन जब्त की। आरआई भरतलाल सिंघावने ने कहा कि यह मुहिम अब लगातार चलेगी और किसी को जमीन पर नहीं बैठने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुहिम के दौरान कुछ सब्जी विक्रेताओं ने यूरिनल और शौचालय नहीं होने की समस्या बतायी है, जिसे जल्द से जल्द हल कराने के प्रयास किये जाएंगे। समझाईश के बावजूद सोमवार से जो भी सड़े गले फल, सब्जी बेचते मिले तो सख्त कार्रवाई होगी।

इनका कहना है…!
यह मुहिम लगातार चलेगी, जिस दुकान के सामने सीमा से बाहर सामान मिला जब्त होगा और दुकान का आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। सब्जी की दुकानें चबूतरों पर ही लगेंगी। पॉलिथिन प्रतिबंधित है, दुकानों पर मिली तो नियम अनुसार कार्रवाई होगी। जनता से भी निवेदन है कि वे बाजार आएं तो अपने साथ कपड़े का झोला लेकर निकलें।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: