समरसता युवा मंच द्वारा जारी है सेवा कार्य

समरसता युवा मंच द्वारा जारी है सेवा कार्य

इटारसी। समरसता युवा मंच इटारसी की ओर से कोरोना महामारी की संक्रामकता को देखते हुए रोकथाम के लिए लागू लॉक डाउन से प्रभावित दीन दरिद्र, ज़रूरतमंद लोगों की सहायता विगत 23 मार्च से की जा रही है। संस्था के संयोजक अभिषेक तिवारी, अध्यक्ष मनजीत कलोसिया एवं सेवा प्रभारी विक्कू ठाकुर द्वारा निरंतर यह कार्य किया जा रहा है। संस्था ने अपने हेल्पलाइन नम्बर प्रसारित किए हुए हैं एवं कॉल आने पर आवश्यतानुसार भोजन पैकेट, कच्ची किराना सामग्री, दूध, दवा इत्यादि के साथ स्वच्छता हेतु साबुन, मास्क इत्यादि निःशुल्क वितरित किये जा रहे हैं। संस्था के संयोजक अभिषेक तिवारी ने बताया कि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा की प्रेरणा से यह सेवा कार्य हो रहा है। जिस किसी भी व्यक्ति, परिवार द्वारा किसी भी प्रकार की आपात में जीवनोपयोगी ज़रूरत के सामान जैसे दवा, दूध, आवश्यक किराना सामग्री, भोजन इत्यादि के लिए संपर्क करने पर हमारी टीम उस परिवार को निःशुल्क घर पहुंचा कर दे रही है। यह कार्य सुरक्षा नियमों का ध्यान रखते हुए ग्लब्स, मास्क पहनकर पूरी एहतियात के साथ किया जा रहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!