समर्थ सद्गुरु राम जी बाबा अवतारी संत थे : नित्यानंद बापू
होशंगाबाद। संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के विश्राम दिवस व्यास आचार्य नित्यानंद बापू ने घानाबाद रामजी बाबा समाधि पर सुदामा चरित्र प्रहलाद चरित्र भागवत कथा की महिमा को विस्तारपूर्वक बताया समर्थ संत शिरोमणि रामजी बाबा की महिमा को बताया कि समर्थ सद्गुरु विरले होते हैं जिनका कलिकाल में दर्शन दुर्लभ होते हैं। ऐसी ही महिमा वहां अवतार रामजी बाबा थे सदा अमृत नाम रूपी रस पीकर नर्मदा तट पर जीते-जागते समाधि ली जिनके दरबार में मनोरथ पूर्ण होते हैं। श्री कृष्ण सुदामा चरित्र की महिमा बताई सातवें दिन की कथा की महिमा बताई गई इस कथा के यजमान भक्तगण श्री राजेन्द्र दीक्षित गोवर्धन चौरे व उनके परिवार के द्वारा कथा कराई गई इस अवसर पर आसपास के ग्रामीण जन भक्तजन उपस्थित थे।