समापन : इंदौर और इटारसी ने जीते फाइनल मैच

इटारसी। केंद्रीय विद्यालय 2 सीपीई इटारसी में 50 वी केन्द्रीय विद्यालय राष्ट्रीय खेल कबड्डी खेलकुद प्रतियोगिता समापन समारोह मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एसएस राजन डिप्टी कमांडेंट सीपीई इटारसी की उपस्थिति में हुआ। विशेष अतिथि के रूप में कर्नल अनुराग उनियाल, कर्नल एच एस बिष्ट एवं क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल संभाग से नियुक्त पर्यवेक्षक शिव प्रताप प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय आर्डनेंस फैक्ट्री भी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि ने बच्चों को जीवन में खेल का महत्व बताया एवं जीतने वाली टीम को बधाई एवं हारने वाली टीम को भविष्य मे मेहनत कर जीतने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य आर के रुद्र ने किया। कार्यक्रम का संचालन संगीता आरसे व दीपक यादव ने किया। विद्यालय के उप प्राचार्य एम एल राठौर ने आभार प्रदर्शन किया। 14 वर्ष आयु वर्ग का फ़ाइनल मैच मेजबान केवी-2 सीपीई इटारसी और केन्द्रीय विद्यालय अम्बाह के बीच खेला गया। विद्यालय के प्राचार्य आर के रुद्र एवं केन्द्रीय विद्यालय आर्डनेंस फैक्ट्री इटारसी के प्राचार्य शिव प्रताप ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किय। इस संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में मेजबान सीपीई इटारसी ने 60 पॉइंट अर्जित किए, जबकि अम्बाह ने 51 पॉइंट अर्जित किए। इस प्रकार सीपीई इटारसी ने 09 पॉइंट से मैच जीतकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अम्बाह ने दूसरे स्थान के साथ रजत पदक प्राप्त किया व भिंड ने तृतीय स्थान के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया। 17 वर्ष आयु वर्ग का फ़ाइनल मैच इंदौर और होशंगाबाद के बीच खेला गया। इस मैच में इंदौर ने 49 जबकि होशंगाबाद ने 42 पॉइंट अर्जित किए। इंदौर ने प्रथम स्थान के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया। होशंगाबाद ने दूसरे स्थान के साथ रजत पदक एवं रतलाम ने तृतीय स्थान के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!