समेरिटन्स की छात्रा हितांशी जिले में अव्वल
होशंगाबाद। सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के परिणामों में समेरिटन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने एक बार फिर बाजी मारी। स्कूल की छात्रा हितांशी शर्मा ने मानविकी विषय में 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान अर्जित किया। परीक्षा में शामिल 168 बच्चों में से 123 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहे। जबकि 70 से ज्यादा बच्चों के 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किया। स्कूल के संचालक और प्राचार्य डॉ आशुतोष शर्मा ने सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल का परीक्षा परिणाम 97.2 प्रतिशत रहा।
सीबीएसई द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की सूचना गुरुवार दोपहर ही आई। खबर आते ही स्कूल प्रबंधन परिणाम की जानकारी लेने में जुट गए। परीक्षा परिणाम की जानकारी लगते ही स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। परिणाम पता करने के लिए अभिभावकों और विद्यार्थीओं के फोन स्कूल में आने लगे। जानकारी लगते ही शिक्षक भी तुरंत स्कूल पहुँचे। वहॉ शिक्षकों ने विद्यार्थियों और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इन्होंने पाए शत प्रतिशत अंक
विद्यालय के निम्नलिखित विद्यार्थियों ने अपने विषय मे शत प्रतिशत अंक हासिल किए। सौरभ सिंह ने बिजनेस स्टडीज में, दीक्षा मालवीय और अनिष्का जायसवाल ने समाजशास्त्र में और संगीत में मनस्वी, राधिका, शिवांगी व सुरभि ने शत प्रतिशत नंबर लिए।
ये रहे टॉपर
हितांशी शर्मा 96.6 प्रतिशत
सौरभ सिंह राजपूत 95.4 प्रतिशत
अनुष्का जायसवाल 95 प्रतिशत
शेजल मीना 95
आयुष दुबे 94
विधि राजपूत 94 प्रतिशत
सबसे बड़ा दिन
पत्रकार प्रमोद शर्मा की बेटी हितांशी (प्राची) ने 12 वीं सीबीएसई परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित होने का अवसर दिया। उसकी सफलता के आधार समेरिटन्स के प्राचार्य डॉ आशुतोष शर्मा सहित सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया है।
अनुश्री नगर में टॉप
इसी तरह से सोहागपुर में सेंट पैट्रिक स्कूल की छात्रा अनुश्री शुक्ला आत्मजा राजीव शुक्ला एजीपी ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नगर में टॉप किया। बताया जा रहा है कि सेंट पैट्रिक स्कूल में साइंस में 20 एवं कामर्स में 09 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।