सम्पन्न हुआ तुलसी विवाह
इटारसी। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर, लक्कडग़ंज इटारसी में शुक्रवार की सांयकाल 7:30 बजे तुलसी और षालिगराम का विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सैंकड़ों श्रद्धालु तुलसी विवाह के साक्षी हुये। तुलसी ने भगवान शालिगराम के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिये। दुल्हे के रूप में शालिगराम बनी पावनी अग्रवाल एवं माही पटैल तुलसी के रूप में दुल्हन बनी। प्रवीण एवं अमिता अग्रवाल ने शालिगराम एवं तुलसी का पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न कराया। मंदिर के पुजारी पंडित सत्येन्द्र पांडे ने विवाह की रस्म पूर्ण करायी। पंडित अतुल मिश्रा, पंडित पीयूष पांडे ने पाव पखराई की रस्म पूरी करायी।
मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, सचिव जितेन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, प्रचार सचिव सुरेन्द्र राजपूत, सदस्य अमित मौर्य, सुनील दुबे भगवान शालिगराम के साथ बाराती बनकर नाचते गाते दुर्गा नवग्रह मंदिर आये। कन्या पक्ष द्वारा यहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।