
सरकारी जमीन पर बना लिया प्रधानमंत्री आवास
इटारसी। शहर के समीप ग्राम पंचायत साकेत में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके प्रधानमंत्री आवास बनाने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पटवारी ने जांच करके रिपोर्ट भी वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दी है। जांच में पता चला है कि सरपंच और पंचों की मिलीभगत से शासकीय भूमि एक ग्रामीण को आवंटित कर दी जिस पर उक्त व्यक्ति ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान भी बना लिया।
इस मामले की शिकायत राजस्व विभाग के पास पहुंची थी। पिछले दिनों ग्राम साकेत में राजस्व विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया था और पटवारी को टीम में शामिल नायब तहसीलदार ने जांच कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा था। पटवारी अजय तोमर ने रिपोर्ट आला अफसरों को सौंप दी है। बताया जाता है कि खसरा नंबर 434/1 जो छोटा घास की जमीन है, उसे गांव के ही शोभाराम सराठे को आवंटित की थी। शोभाराम ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि प्राप्त करके उस पर मकान बना लिया। जांच के बाद सोमवार को मामले का प्रकरण बनाकर पटवारी ने नायब तहसीलदार ललित कुमार सोनी को सौंप दिया है।