सरकार के सौ दिन होने पर संगोष्ठी आयोजित

सरकार के सौ दिन होने पर संगोष्ठी आयोजित

इटारसी। ग्राम दमदम (Damdam) में शिवराज सरकार (Shivraj Government) के सौ दिन (100 days) पूरे होने पर सरकार की उपलब्धि बताने संगोष्ठी का आयोजन किया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) मंडल रामपुर के ग्राम दमदम (Damdam) में आयोजित संगोष्ठी में पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री दीपक अग्रवाल (Deepak Harinarayan Agrawal) मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। सर्वप्रथम भारत माता एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee) के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन माल्यार्पण किया।
संगोष्ठी के प्रारंभ में मंडल अध्यक्ष विनय यादव ने स्वागत भाषण व अतिथि परिचय कराया गया। मुख्य वक्ता श्री अग्रवाल ने कहा कि चौथी पारी के 100 दिनों में शिवराज सरकार ने किसान गरीब मजदूर व जन हितैषी अनेक कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया व कार्यकर्ताओं से इसे गांव-गांव जनता तक पहुंचाने का अनुरोध किया। पांच बूथ के विभिन्न कार्यकर्ताओं को अलग-अलग ग्रुप में बैठक कर संबंधित पत्रक दिए। वहां उनसे जन जागरण और जन संपर्क करने को कहा। इस संगोष्ठी में मुख्य रूप से रामपुर मंडल अध्यक्ष विनय यादव, राजेंद्र सिंह सोलंकी, दिलीप पटेल, अरुण मलैया, विकास पटेल, मुकेश पटेल, प्रेम नारायण चौरे, सुनील बड़कुर, कृष्णा चौरे, सुनील कुशवाहा नामदेव, सोहन सिंह आदि मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!