सरदार पटेल सतरस्ते की सफाई की
एनसीसी का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम
एनसीसी का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम
इटारसी। 5 एमपी गल्र्स बटालियन होशंगाबाद के अंर्तगत शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा स्वच्छता हेतु जागरूकता रैली निकाली। रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर दुबे हॉस्पिटल, सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा, माता मंदिर हॉस्पिटल एलआईसी ऑफिस होते हुए वापस महाविद्यालय में पहुंची। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने अपने आसपास स्वच्छता रखने, शौचालय का प्रयोग करने, सड़कों एवं सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई रखने का संदेश दिया। इस हेतु एनसीसी अधिकारी मीनाक्षी कोरी एवं केडेट्स ने सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा स्थित पटेल जी की मूर्ति के आसपास सड़कों पर सफाई की एवं लोगों को इस बात के लिए जागरूक करने का प्रयास किया कि स्वच्छता एक सामूहिक अभियान है।