सरदार पटेल सतरस्ते पर झगड़ा, मारपीट
इटारसी। न्यास कालोनी मार्ग पर एमजीएम कालेज के पास स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सतरस्ते पर शनिवार की रात दो लोगों में झगड़े के बाद मारपीट हो गयी। मामला पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस ने एक युवक पर प्रकरण दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात अनिल सैनी 30 वर्ष, निवासी बम बाबा दरबार ने शिकायत दर्ज करायी है कि उसके साथ सतीश बिल्लौरे नामक युवक ने झगड़ा करते हुए मारपीट की है। पुलिस ने आरोपी पर 294,323 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
CATEGORIES Narmadanchal
TAGS Hot News