सरपंच, उपसरपंच ने बांटे वर्क ऑर्डर की कॉपी
लंबे समय के बाद निर्माण कार्य शुरु
लंबे समय के बाद निर्माण कार्य शुरु
प्रमोद गुप्ताकोल गांव पंचायत के अंतर्गत आनेवाले वाले जालपुर गांव में उस समय खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जब गांव में तीन दशक के बाद 300 मीटर मार्ग का निर्माण कार्य का पूजन सरपंच शिव दयाल, उपसरपंच मोहन मोर्य ने किया। उपसरपंच मोहन मौर्य ने बताया कि गांव में लगभग 30 वर्ष से मार्ग निर्माण की मांग की जा रही थी लेकिन अभी तक मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया था। 300 मीटर मार्ग न होने के कारण ग्रामीणों को बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता था। पंचायत के माध्यम से प्रस्ताव लेकर 300 मीटर मार्ग बनाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि यह मार्ग 9 लाख रुपए की लागत से बनेगा और इसे 3 माह के भीतर बनाना होगा। पंचायत के लोगों को भी जागरूकता के उद्देश्य से उप सरपंच के माध्यम से गांव के लोगों को वर्क ऑर्डर की कॉपी का वितरण भी किया गया ताकि संबंधी ठेकेदार के माध्यम से सड़क निर्माण में किसी भी तरह की धांधली या गुणवत्ताहीन कार्य न किया जा सके।
इनका कहना है…!
गांव में तीन दशक से सड़क की मांग हो रही थी जिसे आज पूरा किया गया है। गांव के लोगों को एकत्रित करके उन्हें वर्क ऑर्डर की कॉपी भी दी गई है ताकि वर्क आर्डर के विरुद्ध सड़क का निर्माण कार्य होता है तो ग्रामीण इसकी शिकायत कर सके और मार्ग निर्माण आसानी से हो सकता है।
शिवदयाल चुके कोलगांव पंचायत सरपंच