सांगाखेड़ाखुर्द में श्रीमद् भागवत कथा 22 से

सांगाखेड़ाखुर्द में श्रीमद् भागवत कथा 22 से

होशंगाबाद।ग्राम सांगाखेड़ा तहसील बाबई में 22 से 28 फरवरी तक दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक श्रीमद्भागवत का आयोजन किया जाएगा। कथा व्यास भागवत भूषण आचार्य पुष्कर परसाई के श्रीमुख से कथा वाचन होगा।
आयोजक श्रीराम-कृष्ण समिति ने श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आकर कथा लाभ लेने का आग्रह किया है। समिति के सदस्य अनिल सैनी ने बताया कि आचार्य पुष्कर परसाइ दोपहर 1 बजे से 4 बजे श्रीमद्भागवत कथा का व्याख्यात्मक वाचन करेंगे। 22 फरवरी को मंगलाचरण एवं शोभायात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा में मंडल पूजा, कथा प्रारंभ भागवत महात्म्य, गौकर्णोपाख्यान, शुकदेव आगमन, 23 को महाभारत प्रसंग भीष्म स्तुति, सति चरित्र, 24 को धु्रव चरित्र, अजमिलोपाख्यान, प्रह्लाद चरित्र 25 को वामन अवतार रामावतार, कृष्ण जन्मोत्सव, 26 को नंदोत्सव, बाललीला, गोवर्धन पूजा, 27 को महारास, कंस वध, उद्धव चरित्र, रुक्मणि मंगल और 28 फरवरी को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष के बाद पूर्णाहुति एवं भंडारा होगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!