सांसद निधि से निर्मित ई-लायब्रेरी का लोकार्पण
इटारसी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में सांसद निधि से निर्मित ई-लायब्रेरी का उद्घाटन शुक्रवार को सांसद प्रतिनिधि श्रीमती कविता सन्नी चेलानी ने किया। इस लायब्रेरी के लिए सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने राशि प्रदान की थी।
सांसद निधि से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला इटारसी में चार कंप्यूटर की ई लाइब्रेरी तैयार की गई। इस ई-लायब्रेरी का लोकार्पण सांसद प्रतिनिधि श्रीमती कविता सन्नी चेलानी, शाला प्राचार्य अखिलेश शुक्ला, वार्ड पार्षद संगीता आशीष मालवीय, स्कूल स्टाफ गणमान्य नागरिकों और पीटीआई अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि की उपस्थिति में किया गया।