
सांस लेने में तकलीफ, महिला भर्ती
इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr.Syama prasad Mukharji Hospital) के आईसोलेशन वार्ड (isolation Ward) में होशंगाबाद निवासी एक महिला को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण आब्जर्वेशन में रखा गया है।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO HOSHANGABAD) डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि रात में फोन आया था कि सांस लेने में तकलीफ हो रही है। उनको आब्जर्वेशन (observation) में रखा है, उनकी स्थिति बिलकुल ठीक है, ऐसे कोई गंभीर लक्षण नहीं है, जिसे कोविड माना जाए। हो सकता है, आज शाम या कल उनको डिस्चार्ज कर दिया जाए।