साईं दर्शन करने शिरडी जाएगा भक्तों का जत्था
इटारसी। श्री साईं प्रसाद अन्नपूर्णा सेवा समिति के तत्वावधान में सोमवार, 26 फरवरी को साईं दर्शन शिरडी यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था दोपहर 12 बजे साईं नगर शिरडी कालका एक्सप्रेस से रवाना होगा।
समिति की ओर से दी जानकारी में बताया गया है कि साईं दर्शन को जाने वाले भक्तों का आने-जाने, ट्रेन में भोजन प्रसादी एवं ठहरने की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी। रवाना होने से पूर्व समिति द्वारा श्रद्धालुओं का स्वागत स्टेशन परिसर में सुबह 11 बजे किया जाएगा।
CATEGORIES Narmadanchal
TAGS Hot News