साईं विद्या मंदिर बोर्ड के अलावा अन्य परीक्षाओं के परिणाम घोषित
इटारसी। साईं विद्या मंदिर में आज सत्र 2022-23 की वार्षिक परीक्षा के परिणामों के आधार पर परीक्षाफल घोषित किया गया।
संस्था के संचालक आलोक गिरोटिया ने बताया कि यह कोरोनाकाल के बाद का पहला स्थिर सत्र है। सभी प्रथम रैंक प्राप्त बच्चों को स्कूल स्टॉफ ने शुभाशीष दी, साथ ही अपनी अपनी कक्षाओं में अन्य सफलता प्राप्त सभी बच्चों को शुभकामनायें दी। उन्होंने यह भी बताया कि आज सिर्फ कक्षा 5 व 8 को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के परिणाम प्रदान किये गये। मूल्यांकन के पश्चात शासन द्वारा निर्धारित तिथि पर बोर्ड कक्षाओं के परिणाम प्रदर्शित होंगे।
कक्षा नर्सरी में आन्या जैन 98.8 प्रतिशत व विनायक यादव 98.6 प्रतिशत, के जी 1 से माहिर सिंग तोमर 99.8 प्रतिशत, सिद्धी बाजपयी 99.6 प्रतिशत, अनिव्या बोरासी 98.6 प्रतिशत, के जी 2 में वियांश राजानी 99.9 प्रतिशत व आकृति सिंग 99.8 प्रतिशत, पहली में हनुष पटैल 99.2 प्रतिशत और दिशा पटैल 98.2 प्रतिशत, दूसरी में विराज मालवीय 99.2 प्रतिशत, तीसरी में अतिवीर जैन 99.2 प्रतिशत, चौथी में सृष्टि पटैल 92.4 प्रतिशत, 6 वीं में चित्रांशी चौरे 91.2 प्रतिशत व 7वीं में दीक्षा मांझी 96 प्रतिशत ने प्रथम रैंक प्राप्त की।