
सात घंटे पथरोटा फीडर एवं घाटली फीडर बंद रहेगा
इटारसी। बुधवार 19 जनवरी को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक पथरोटा सब स्टेशन (Pathrota Sub Station) से निकला 11 केवी पथरोटा फीडर (11 KV Pathrota Feeder) एवं 11 केवी कृषि घाटली फीडर (11 KV Krishi Ghatli Feeder) बंद रहेगा। इस दौरान यहां मेंटेनेंस (Maintenance) का काम होगा।
पथरोटा विद्युत अधिकारी करन सिंह (Karan Singh) ने बताया कि इसके साथ ही बूढ़ी माता सब स्टेशन (Budhi Mata Sub Station) से 11 केवी सोनासांवरी फीडर घरेलू और चंद्रपुरा फीडर सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगा। 11 केवी पथरोटा फीडर से पथरोटा, नहर एरिया, दमदम, गुर्रा थाना, सनखेड़ा, सोमलवाड़ा, चांदौन, 16 नंबर, कीरतपुर आदि के समस्त क्षेत्र की घरेलु विद्युत सप्लाई भी बंद रहेगी।