सात वर्ष से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

इटारसी। पुलिस ने विगत सात वर्ष से फरार एक वारंटी को बैतूल जिले के उसके गांव फोगरया से गिरफ्तार किया है। टीआई विक्रम रजक के नेतृत्व में एएसआई संजय रघुवंशी, पीएसआई देवीलाल पाटीदार, आरक्षक कपिल दामोड़े ने उसे उसके गांव से गिरफ्तार करके लाए हैं।
आरोपी सुरेश उर्फ टेटू पिता हीरालाल मेहरा वर्ष 2011 से फरार था और वह अपने गांव में रह रहा था। स्थाई वारंटी के विरुद्ध न्यायालय यशवंत मालवीय जेएमएफसी न्यायालय इटारसी से प्रकरण क्र. 891/2008 धारा 224, 216 आईपीसी में 23 अप्रैल 2011 को व न्यायालय आनंद कुमार जाम्बुलकर जेएमएफसी इटारसी से 29 दिसंबर 2017 को स्थाई वारंट जारी हुए थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: