सामाजिक विकास एवं शिक्षा के प्रति जागरुकता का निर्णय

इटारसी। बंसकार उत्थान संगठन के सदस्यों द्वारा सामाजिक उत्थान हेतु नाला मोहल्ला स्थित इटारसी में पप्पू कुरेले के निवास पर सामाजिक बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की गई। सर्वप्रथम बंसकार समाज ने संगठित होकर समाजहित में समाजसेवा करने का संकल्प लिया।
समाज के सज्जन लोहिया ने बंसकार उत्थान संगठन के निर्माण के विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संगठित होकर समाजहित में शिक्षा के क्षेत्र में जागरुकता लाना हमारा महत्वपूर्ण उदेश्य है। पप्पू कुरेले ने कहा कि समाज में फैली कुरुतियों को हटाकर जन जागृति लाने हेतु प्रयास किया जाएगा। अरविंद बुडाना ने समाज में किये जा रहे समाजहित के कार्यों को विस्तार से बताया जिस पर सराहनीय कार्यों सभी ने ताली बजाकर कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक में दीपक बस्तवार, धीरेन्द्र बन्दरेले, सुधीर मोरे, कल्पेश कुरेले, नर्मदा कुलपेरिया, अमित बरैया, सविता बस्तबार, दीपक टिकारिया, अमित सदेले, अरविंद बस्तवार मनोज बिछेले, विराज ढोलेकर प्रमोद मोरे, चेतन मोरे, सुशील बस्तवार ने बंसकार उत्थान संगठन में सुझाव व मार्गदर्शन दिया। आभार प्रदर्शन विनीता बस्तवार ने किया।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!