सामूहिक विवाह समारोह : प्रथम निमंत्रण मां नर्मदा को अर्पण

सामूहिक विवाह समारोह : प्रथम निमंत्रण मां नर्मदा को अर्पण

इटारसी चौरिया कुर्मी समाज के आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का प्रथम निमंत्रण मां नर्मदा को अर्पण किया। इसी के साथ समाज के हर परिवार को आयोजन से जोडऩे की शुरूआत संगठन द्वारा आज गुरूवार से कर दी गई है।
चौरिया कुर्मी समाज संगठन के प्रवक्ता गिरीश पटेल ने बताया कि पतित पावनी मां नर्मदा समाज की कुल देवी है। अत: समाज की सभ्यता और परंपरा के तहत आदर्श सामूहिक विवाह समारोह का प्रथम निमंत्रण संगठन अध्यक्ष राम मोहन मलैया के नेतृत्व में सामूहिक रूप से मां नर्मदा के चरणों में अर्पित किया। इसके बाद मंगलवारा घाट स्थित चैरिया कुर्मी समाज धर्मशाला में संगठन पदाधिकारियों की लघु बैठक नावल कोरोना के तहत आयोजित की जहां आयोजक ग्राम बैंगनिया के वरिष्ठ समाजसेवी रोशन बाबू ने कन्यादान के रूप में 1 लाख 11 हजार 111 रुपए संगठन को भेंट किये। इसके पश्चात घर-घर निमंत्रण देने का दौर प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर चौरिया कुर्मी समाज अध्यक्ष राममोहन मलैया, कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशोर चौरे, उपाध्यक्ष नीलेन्द्र पटेल, आयोजन प्रभारी मुरारीलाल पटेल, रामनारायण पटेल, बहादुर चौधरी, अवधेश चौधरी, शहर प्रभारी हरिकिशोर पटेल, शिवशंकर झलिया, भगवती चौरे, शंकरलाल चौरे, गुरू पटेल, श्रवण चौधरी, युवा संगठन से मनोज चौधरी, गोकुल पटेल, नवल पटेल, हेमंत चौधरी, रामकृष्ण चौरेे, लक्ष्मीनारायण चौधरी, बृजेश चौधरी, अरुण बड़कुर, देवेन्द्र पटेल आदि मौज़ूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!