सावधान आपके पास आ सकता है फोन

सावधान आपके पास आ सकता है फोन

इटारसी। जब सारा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में कुछ ठग ऐसे भी हैं जो इसका फायदा उठाकर लोगों से फोन पर पैसे की मांग कर रहे हैं। आज ऐसा ही एक फोन तवानगर निवासी सुरेश देशमुख के पास आया। फोन करने वाले ने खुद को भोपाल में पंजाब नेशनल बैंक का मैनेजर बताया और कहा कि उसकी बेटी को कोरोना हो गया है, उसे पैसे की सख्त आवश्यकता है,आप प्लीज दो-तीन हजार रुपए तत्काल गूगल पे से मेरे अकाउंट में डाल दें।
सुरेश देशमुख ने बताया कि फोन करने वाला रो-रोकर पैसे अकाउंट में डालने का कह रहा था। बाबा ने कहा कि यहां इंटरनेट सेवा ठप पड़ी है, वह कोई मदद नहीं कर सकता। इस पर सामने वाले ने कहा कि वह किसी और से बोलकर अकाउंट में पैसे डलवा दे, क्योंकि वह इस वक्त बहुत संकट में है। बाबा ने बताया कि वे समझ गये थे कि यह फ्रॉड कॉल है। लेकिन, ताज्जुब इस बात का है कि उसे मेरे विषय में काफी जानकारी थी। उसने यह जानकारी कहां से प्राप्त की है, यह समझ से परे है। बाबा ने कहा कि वे इस मामले में उन्होंने पुलिस को आवेदन दिया है, ताकि यह व्यक्ति आगे किसी और को अपने जाल में न फांस सके। इसके अलावा सोनतलाई के एक अन्य युवक मंगल को भी इसी तरह का कॉल आया था। उसने जब संबंधित को खरी-खोटी सुनाई तो उसने फोन काट दिया। बाद में उसने वॉटसअप पर एक लड़की की फोटो भी डाली है और लिखा है कि मंगल लाइफ में ऐसा होगा सोचा नहीं था।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!