नर्मदापुरम। तिलक भवन में नगर के साहित्यकारों, संगीत साधकों और खेल प्रेमियों ने एडीजी मनीष शंकर शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विभिन्न संस्थाओं के संयुक्त आयोजन में नगर के गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। वरिष्ठ जनों ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं तथा दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर कला जगत, पत्रकार, सुर वाणी संस्था, वीणा पाणि संगीत एवं सामाजिक संस्था, श्रीरामलीला समिति, नव अंकुर संस्था, शिव संकल्प साहित्य परिषद, किसलय, अलाप, एकरंग, मां नर्मदा आव्हान समिति, साथी शिक्षण संस्था, व्यापारी महासंघ, म्यूजिक जोन, कायस्थ महासभा, लॉयंस क्लब, भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब, फ्लोर ग्रुप, गुरुद्वारा समिति, मनु तुलसी, यादगार संस्था, मां नर्मदा सहयोगी संस्था, जिला कलाकार संघ, जिजोतिया ब्राह्मण समाज, पाठक मंच, मंडी ग्रुप, भविष्य विशेष विद्यालय, आर्किटेक्ट संघ, खेल खिलाड़ी संघ, नर्मदा कबड्डी संघ, मठ-मंदिर समिति, योग आयाम, नगर पर्यावरण गतिविधि एवं दिशा म्यूजिक क्लासेज सहित लगभग 50 संस्थाओं के प्रतिनिधि, सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।