सिंगवानी की स्मृति में नेत्र शिविर 15 को

इटारसी। सिंधी कालोनी स्थित संत कंवरराम सिंधु भवन में आगामी 15 मई दिन बुधवार को नेत्र सेवा सदन बैरागढ़ के सहयोग से स्व. श्रीमती पटोलदेवी सिंगवानी की स्मृति में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित किया गया है। इस दौरान आंखों के आपरेशन के लिए चयनीत मरीजों को नि:शुल्क बैरागढ़ ले जाया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी चंद्रभान सिंगवानी, मोहन मोरवानी, विनोद लालवानी, प्रकाश खंडेलवाल एवं अनिल मिहानी से प्राप्त की जा सकती है।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!