सिख समाज ने कांग्रेस से की पांच टिकटों की मांग

Post by: Rohit Nage

  • – पीसीसी चीफ कमलनाथ को शॉल पहनाकर भेंट किये स्मृति चिन्ह और कृपाण

इटारसी। सिख समाज (Sikh society) ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (Madhya Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) से प्रदेश में सिख समाज के लिए पांच सीटें मांगी हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सिख समाज का सम्मेलन किया था। सम्मेलन में पूरे प्रदेश से सिख समाज के नेता और समाज सेवी कमलनाथ के निवास पहुंचे थे।

कमलनाथ ने समाज को संबोधित करते हुए प्रदेश में कांग्रेस (Congress) की सरकार बनाने की अपील भी की, वहीं सिख समाज ने कमलनाथ को शाल पहनाकर, स्मृति चिन्ह और कृपाण भेंट की। समाज ने कमलनाथ के समक्ष सिख समाज को प्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रबल भागीदारी देते हुए चुनाव में कम से कम पांच टिकट दिए जाने की बात रखी। कमलनाथ ने सिख समाज को आश्वासन देते हुए कहा कि समाज की उचित मांगों पर पूर्ण रूप से ध्यान दिया जाएगा।

कार्यक्रम में अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवं प्रदेश महामंत्री परमजीत सिंह लाली सलूजा ( Paramjit Singh Lali Saluja) ने कमलनाथ से चर्चा कर नर्मदापुरम जिले की चारों विधानसभा और विधानसभा में चल रहे कार्यों पर भी चर्चा कर जिले में कांग्रेस को मजबूत करने पर भी चर्चा की। कार्यक्रम में इटारसी से सुरेन्द्र पाल सिंह भाटिया, गुरमुख सिंह सैनी, हरभजन सिंह, हनीफ खान, हैप्पी जुनेजा, सर्वप्रिय सिंह भाटिया, इंदौर से सचसिंह सलूजा, महिदपुर से प्रताप सिंह गुरु, जबलपुर से दलवीर सिंह जस्सल, बलविन्द कौर मान, नरेन्द्र पांदे, सतना से प्रदुमन सिंह सलूजा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!