सीईओ बोले सब ठीक है, जनपद सदस्य नहीं हैं संतुष्ट

इटारसी। केसला ब्लाक की ग्राम पंचायत मोरपानी में आज ग्रामसभा का आयोजन था, पंचायत के अंतर्गत आने वाले तीन गांव के लोग सुबह से जनपद पंचायत के सीईओ का इंतजार करते रहे, सीईओ शाम को पहुंचे। सारा दिन सीईओ दिलीप कुमार का इंतजार करते एक गांव के लोग तो वापस चले गए, लेकिन दो गांव के कुछ लोग शाम को 5:30 बजे तक सीईओ का इंतजार करते रहे। शाम को सीईओ के पहुंचने के बाद करीब आधा सैंकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने ग्राम सभा में भाग लिया।
आज ग्राम पंचायत मोरपानी में विशेष ग्राम सभा का आयोजन सीईओ दिलीप कुमार के कहने पर ही किया था। ग्राम पंचायत मोरपानी के अंतर्गत ग्राम मोरपानी, मादीखोह और मरियारपुरा के ग्रामीण आज सुबह 11 बजे से पंचायत कार्यालय में पहुंच गए थे। शाम तक सीईओ का इंतजार करते रहे, लेकिन सीईओ शाम को पहुंचे। ग्राम पंचायत के निवासी महेश कुमार ठाकुर, मोनू यादव, मोहनलाल बरखने, शिव प्रसाद बरखने, शिववतीबाई, रामबाई, सुमंत्राबाई, कृष्णा बाई आदि ने कहा कि सारा दिन हम परेशान होते रहे। हालांकि सीईओ के पहुंचने के बाद ग्रामीणों की नाराजी भी दूर हो गयी और सभी ने ग्रामसभा में अपनी उपस्थिति भी दर्ज करायी।

सीईओ बोले, बढिय़ा काम हो रहा
सीईओ जनपद दिलीप कुमार का कहना है कि हमने आज ग्राम सभा में शिकायत के हरेक बिन्दु पर आज चर्चा की है। गांव में हितग्राहीमूलक योजनाओं का काम बेहतर तरीके से चल रहा है। प्रधानमंत्री आवास पर टारगेट था, इसलिए अन्य कामों की तरफ ध्यान कम था। बारिश से पूर्व प्रधानमंत्री आवास पूर्ण होने हैं, इसके अलावा अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं के काम यहां बेहतर तरीके से चल रहे हैं। ग्रामीणों ने मनरेगा की मजदूरी नहीं मिलने, कार्ड नहीं मिलने, कूपन नहीं मिलने जैसी समस्याएं बतायी हैं जिन्हें नोट कर लिया है जो एक हफ्ते में पूरी की जाएगी। असंगठित मजदूरों के पंजीयन में काफी प्रगति हुई है, एक हफ्ते में करीब ढाई सौ पंजीयन हुए हैं।

इनका कहना है…!
ग्रामसभा में बहुत सारे मुद्दों पर केवल आश्वासन ही मिला है। ग्रामीण निर्णयात्मक पहल चाहते थे। ग्रामीणों में अभी भी नाराजी है, हमारी कई मांगें अब भी अपनी जगह कायम है और हम जिला पंचायत स्तर तक अपनी बात लेकर जाएंगे।
सुनील बाबा ठाकुर, जनपद सदस्य

हमने ग्रामीणों द्वारा दिए ज्ञापन के हरेक बिंदु पर विस्तार से चर्चा की है। अच्छी संख्या में ग्रामीण आए थे। कुछ काम के लिए एक सप्ताह का वक्त दिया है और कुछ जो स्वीकृत काम हैं, उनको 31 जुलाई तक पूर्ण करने को कहा है।
दिलीप कुमार, सीईओ जनपद

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: