सीजन में तीसरी बार खुले तवा के गेट
इटारसी। तवा बांध के गेट मंगलवार को सुबह तीसरी बार खोले गये। सोमवार की रात को तवा के कैचमेंट एरिए में हुई भारी बारिश के बाद बांध का जलस्तर 1166 फुट तक पहुंच गया था और बांध प्रबंधन ने इस स्तर को कायम रखने के लिए गेट खोलकर पानी छोडऩा प्रारंभ किया। दोपहर 1 बजे गेट की संख्या घटा दी थी।
इस सीजन में तीसरी मर्तबा मंगलवार को सुबह तवा बांध के गेट खोले गए। कैचमेंट एरिया में हुई लगातार बारिश के बाद सुबह बांध का जलस्तर अलार्म स्तर 1166 तक पहुंच गया था, तो तवा बांध के सुबह 7 बजे पांच-पांच गेटों को खोलकर पानी छोड़ा गया। तवा में लगातार आ रहे पानी को देखते हुए इन गेटों की संख्या 13 और ऊंचाई 9-9 फीट कर 1 लाख 58 हजार 496 क्यूसेक पानी छोडऩा शुरु किया गया। सुबह तवा बांध के गेट खुलने की जानकारी मिलने के बाद कुछ लोग बांध से बनने वाले कृत्रिम जलप्रपात को देखने पहुंचे थे। दोपहर बाद इन्फ्लो कम होने से गेट की संख्या 3 और ऊंचाई सात फुट कर दी और शाम 6 बजे के बाद गेट बंद कर दिये गये। शाम 6 बजे तवा बांध का जलस्तर 1165.80 था। फिलहाल तवा क्षेत्र में दिन में अधिक बारिश दर्ज नहीं की गई है। बांध प्रबंधन को जलस्तर 1166 ही रखना है और अब जब भी ऊपर बारिश होगी और जलस्तर में बढ़ोतरी होगी तो बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ा ही जाएगा।