सिवनी मालवा। सीताराम मंदिर में रामनवमी के अवसर पर राम जन्म महोत्सव बड़े उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को फूलों एवं लाइटिंग से सजाया। पुजारी पंडित नंदकिशोर चतुर्वेदी ने श्रीराम, श्री लक्ष्मण जी एवं जानकी मैया को फूलों से सजाकर नए वस्त्र पहनाकर भगवान का श्रृंगार किया।
श्रद्धालुओं ने भजन गाए, भगवान की पूजा अर्चना की गई, ढोल बाजे के साथ महा आरती की गई। मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा आतिशबाजी की गई महा आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया।
इस अवसर पर पीडी सारडा, संपत सारडा, नरेंद्र सारडा, श्याम सुंदर सारडा, चंद्रगोपाल तोषनीवाल, जगदीश राठी, विनीत राठी, राधारमण खडलोया, गोकुल प्रसाद माहेश्वरी, प्रदीप टावरी, सचिन माहेश्वरी, विपुल सारडा, सितेश सारडा, प्रफुल्ल सारडा, सौरभ खडलोया सहित श्रद्धालु उपस्थित थे।