सीबीएसई (CBSE Results) : शहर की बेटियों ने भरी उड़ान

सीबीएसई (CBSE Results) : शहर की बेटियों ने भरी उड़ान

इटारसी। सीबीएसई (CBSE) की कक्षा 12 वीं बोर्ड के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुए। शहर की बेटियों ने अव्वल अंक हासिल कर ऊंची उड़ान भरी है। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल (St. Joseph’s Convent School)और रेलवे स्कूल की बेटियों के साथ कुछ बेटों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया।
सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल (St. Joseph’s Convent School) में विज्ञान संकाय में छात्रा पलक चौधरी 96.60 प्रतिशत प्रथम, आयुषी वर्मा 95 प्रतिशत द्वितीय, सुनीधि सिंह 93.80 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रही वहीं वाणिज्य संकाय में संस्कृति सक्सेना 95 प्रतिशत प्रथम, नुपुर मिहानी 93.80 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय पर रही। सफल रही छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय मम्मी-पापा एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं प्राचार्य को दिया जिनमें बेहतर संस्कार और बेहतर शैक्षणिक ज्ञान अर्जन कर उन्होंने यह सफलता प्राप्त की है। प्राचार्य सिस्टर संध्या ने बताया कि सभी सफल छात्राओं ने परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है।


रेलवे स्कूल नयायार्ड की सफलता
पश्चिम मध्य रेलवे सीनियर सैकेंडरी स्कूल न्यूयार्ड इटारसी का सत्र 2019-20 का कक्षा 12 वीं सीबीएसई का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। कला संकाय में प्रथम स्थान अंकिता मेहरा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। द्वितीय स्थान त्रिशा परते 89 प्रतिशत तृतीय स्थान बादाम सिंह 86 प्रतिशत का रहा। कला संकाय में 68 प्रतिशत प्रथम श्रेणी में, तथा 32 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान मनीषा यदुवंशी 87 प्रतिशत द्वितीय स्थान अंशुल साहू 87 प्रतिशत तथा तृतीय स्थान हरिओम चौधरी 79 प्रतिशत का रहा। इसमें 95 प्रतिशत प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए विद्यालय में प्रथम स्थान अंकिता मेहरा ने प्राप्त किया। विद्यालय परिवार एवं प्राचार्य के मैथ्य ने सभी छात्र-छात्राओं तथा इनके अभिभावकों को बधाई प्रेषित की।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!