
सूखा सरोवर पानी की टंकी चालू करने ज्ञापन
इटारसी। पुरानी इटारसी के सूखा सरोवर मैदान में बनी पानी की टंकी को प्रारंभ कर उससे पेयजल प्रदान करने की मांग पुरानी इटारसी के कांग्रेसियों ने की है। नगर पालिका में प्रशासक के नाम इस आशय का एक ज्ञापन कांग्रेसियों ने तहसीलदार को सौंपा है।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रविकिशोर जायसवाल, पूर्व पार्षद अजय शुक्ला, अर्जुन सिंह ठाकुर, नारायण सिंह ठाकुर, अजय मिश्रा, रमेशचंद्र चौधरी, गौरव चौधरी, अरविंद चंद्रवंशी, गौतम मैना, मयंक चौरे सहित अनेक कांग्रेसियों ने बुधवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की है कि सूखा सरोवर में बनी पानी की टंकी का निर्माण हुए सात वर्ष हो चुके हैं। लेकिन, इससे अब तक पेयजल की सप्लाई चालू नहीं की गई है। पुरानी इटारसी के लोगों को भीषण गर्मी में गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है। इस टंकी से सप्लाई चालू हो जाने से वार्ड एक से सात तक पानी की समस्या का समाधान हो सकेगा।