सेंट जोसफ कान्वेंट में नैनिका ने बाजी मारी

इटारसी। सीबीएसई द्वारा आज घोषित कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणामों में स्थानीय सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल में नैनिका त्रिवेदी पुत्री श्री योगेश त्रिवेदी ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। परीक्षा परिणामों की जानकारी देते हुए शाला प्राचार्य सिस्टर संध्या ने बताया कि उक्त परीक्षा में शाला के 99 छात्राओं ने साइंस तथा कामर्स विषयों से परीक्षा दी थी. जिनमें से 82 छात्राओं ने परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। जिन छात्राओं ने अधिकतम अंक प्राप्त किये उनमें साइंस नैनिका त्रिवेदी 93.2 प्रतिशत, सृष्टि अग्रवाल 92.6 प्रतिशत, सेजल मनवानी 89.6 प्रतिशत वहीं कामर्स संकाय में कनु सिंग 93 प्रतिशत, याशिका सैनी 88.8 प्रतिशत तथा आयुषी दुबे 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
शाला प्राचार्य सिस्टर संध्या ने सभी छात्राओं को उनकी कड़ी मेहनत के साथ प्राप्त हुई सफलता पर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने स्कूल के शिक्षिक शिक्षिकाओं को भी बधाई दी। जिनके अथक प्रयासों से छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!