सेबी की वित्तीय शिक्षा कार्यशाला का आयोजन
इटारसी। न्यू मेकलसुता प्रा आईटीआई में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रवीण कुमार जैन सेबी ने बच्चों को वित्तीय प्रबंधन की जानकारी प्रदान की। जिसमें स्टॉक मार्केट कैसे काम करता हैं, इंश्योरेंस कंपनियों की जानकारी कैसे प्राप्त की जा सकती हैं, वह सेबी में पंजीकृत हैं कि नहीं, आदि वित्तीय संस्थानों की जानकारी प्रदान की गयी। इस मौके पर बच्चों को जागरूक किया गया कि वह अपने व अपने परिवार, परिचितों की किसी भी प्रकार आर्थिक ठगी होने से कैसे बचाव कर सकते हैं, शिकायत कहा की जा सकती है, किस-किस विभाग में की जा सकती हैं आदि विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। इंश्योरेंस कंपनी को आईआरडीए द्वारा नियंत्रित किया जाता है व इंश्योरेंस से संबधित शिकायत बीमा लोकपाल में या उपभोक्ता फोरम में की जा सकती है। पेशन से संबधित कोई भी शिकायत पीएफआरडीए को की जा सकती हैं। बॉड, शेयर, डिवेनचर की शिकायत सेबी में की जाती है। ये सभी महत्वपूर्ण जानकारीयॉ संस्था के छात्रों को सेबी के अधिकारी प्रवीण कुमार जैन जी द्वारा दी गई।