
सेवानिवृत्त (Retired) हुए शिक्षक शर्मा
इटारसी। विकास खंड केसला (Kesla) अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला सोनतलाई में पदस्थ शिक्षक सी के शर्मा (CK Sharma)विगत 30 जून को अपने 40 वर्षो के सेवाकाल से सेवानिवृत्त (Retired) हो गये। श्री शर्मा के सेवानिवृत्त (Retired) होने पर शाला स्टाफ, उनके समकालीन शिक्षकों एवं शिक्षक संगठनों ने उनके गौरवशाली शिक्षक सेवा कार्य के लिए उन्हें बधाई दी है।
TAGS Hot News