
सेवा के लिए तैयार है नगर रक्षा समिति (Nagar raksha samiti)
इटारसी। कोविड-19 के शुरुआती चरण में देशभर में लॉक डाउन के दौरान महती भूमिका अदा करने वाले नगर रक्षा समिति (Nagar raksha samiti)के सदस्य कोरोना के दूसरे चरण में भी कंटेन्मेंट जोन में ड्यूटी के लिए तैयार हैं। सब इंस्पेक्टर पंकज वाडेकर (SI Pankaj Vadekar) को नगर रक्षा समिति (Nagar raksha samiti)का प्रभारी बनाया गया है।
नगर रक्षा समिति के सदस्यों को आज उनकी जिम्मेदारी समझाई गयी। एसडीओपी महेंद्र मालवीय (SDOP Itarsi Mahendra Malviya) औऱ टीआई रामस्नेही चौहान (Thana Prabhari Itarsi Ramsnehi Chouhan) के निर्देश पर नगर रक्षा समिति थाना (Nagar raksha samiti)इटारसी के सक्रिय सदस्यों को कोरोना वायरस ड्यूटी के दौरान पाबन्द किया और उचित दिशा निर्देश दिए साथ ही अब तक किये गए कार्यो की सराहना भी की। एसआई वाडेकर (SI Pankaj Vadekar) ने बताया कि नगर रक्षा समिति (Nagar raksha samiti)के सदस्य बिना किसी स्वार्थ के कोरोना वायरस ड्यूटी के लिए तैयार हैं, उनको इस दौरान किसी प्रकार का कोई मानदेय नहीं मिलेगा, ये स्वैच्छा से अपनी सेवाएं पुलिस कर्मियों के साथ रहकर कंटेन्मेंट जोन व अन्य जगह प्रदान करेंगे।