सोनकर ने की स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट से मुलाकात
इटारसी। कांग्रेस के पूर्व पार्षद रजनीकांत सोनकर ने भोपाल में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से मुलाकात कर इटारसी की समस्याओं से अवगत कराया। मंत्रियों ने इन पर शीघ्र की निराकरण का आश्वासन दिया है।
भोपाल में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से मुलाकात कर पूर्व पार्षद रजनीकांत सोनकर ने इटारसी के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी की ओर ध्यान आकर्षित किया। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री सिलावट ने सोनकर को आश्वस्त करते हुए कहा कि 10 दिनों के अंदर इटारसी शासकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों की बढ़ोतरी की जाएगी और जो अन्य समस्याएं हैं उन्हें भी दूर करने का आश्वासन मंत्री ने दिया है। मंत्री श्री सिलावट ने शीघ्र ही इटारसी आने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि वे इटारसी आकर खुद निरीक्षण करेंगे और जो अन्य कमियां होंगी उन्हें भी दूर कराने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ राकेश सोनकर, राहिल सोनकर, नवीन चौधरी, राज पटेल, अमर जोशी भी मंत्री से मिले थे।