सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, एफआईआर दर्ज
इटारसी। सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने बाले अजय मेहरा पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। नगर पालिका में सभापति राकेश जाधव ने पुलिस और चुनाव आयोग को इसकी शिकायत की थी।
गौरतलब है कि अजय मेहरा ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भोपाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की थी। अजय मेहरा ने चुनाव आयोग तक को नहीं छोड़ा और एक पोस्ट में चुनाव आयोग पर भी गैरजिम्मेदार टिप्पणी कर दी थी। इस संबंध में सिटी थाने में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एक शिकायती आवेदन भी थाने में दिया था। बावजूद उसके अजय मेहरा लगातार अभद्र टिप्पणी करते रहे।
TAGS Hot News