इटारसी। आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को जमानत मिलने के मामले में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए आज यहां सराफा बाजार चौराह पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। कांग्रस ने यह काम पुलिस को चकमा देकर किया। पुलिस हमेशा की तरह जयस्तंभ चौक के आसपास ही निगरानी कर रही थी। कुछ कांग्रेसी जयस्तंभ चौक के आसपास थे, लेकिन कुछ ने अचानक बस स्टैंड और सराफा बाजार वाले चौराह पर पुतला जला दिया। जब तक पुलिस आती, पुतला आधे से ज्यादा जल चुका था।
उल्लेखनीय है कि सौरभ शर्मा के पास से अकूत संपत्ति मिलने जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया, परन्तु उसे जमानत मिल गयी। कांग्रेस ने कहा कि मप्र की भाजपा सरकार की इस घोटाले में संलिप्तता है। नेताओं को बचाने अपराधियों को छोड़ा जा रहा है जिसके विरोध में आज नगर कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, अजय मिश्रा, राजेंद्र तोमर, बाबू चौधरी, गोल्डी बैस, सौम्य दुबे, प्रतीक मालवीय, विक्रमादित्य तिवारी, मयंक चौरे, प्रणीत मिश्रा, उत्सव दुबे, गुफरान अंसारी, पार्षद दिलीप गोस्वामी, अमित कापरे, राहुल वर्मा, अनूप गांछले, रामशंकर सोनकर, इरफान गोलअंदाज, राहुल दुबे, पप्पी कलोसिया, चंद्रकांत बहारे, आशीष परदेसी, समीर परते, किसान ठाकुर, निहाल ठाकुर, युवराज चौधरी, नमन पटेल, लक्ष्य जायसवाल, गोपाल नामदेव, हरिओम नामदेव, अक्षत जायसवाल, आदित्य चौधरी, ओमी देवानी, राहिल बड़कुर, आकाश कुशराम, चिन्मय नामदेव, अमर ठाकुर, सचिन मेहरा आदि उपस्थित थे।