सौ का आंकड़ा पार कर गई प्रशिक्षु बच्चों की संख्या
इटारसी। देश के बच्चों में क्रिकेट का नशा किस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है, इसका अंदाजा गांधी मैदान में लगे ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में आ रहे बच्चों की संख्या से ही लगाया जा सकता है। मैदान पर आने वाले बच्चों की संख्या सौ के आंकड़े को पार कर गई है। इन बच्चों में इस खेल को सीखने के लिए खासा उत्साह देख जा रहा है। बच्चों के इस उत्साह को देखते ही सीनियर क्रिकेटर्स बच्चों को सिखाने में खासी रुचि दिखा रहे हैं।
भद्रजनों के खेल क्रिकेट का क्रेज़ बच्चों में खासा है। इसका अंदाजा गांधी मैदान पर चल रहे क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में आने वाली बच्चों की संख्या देखकर ही लगाया जा सकता है। इंडियन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में यहां चल रहे शिविर में बच्चों के साथ ही सीनियर्स भी पसीना बहा रहे हैं। एक समय के धुरंदर बल्लेबाज रिचर्ड डिकोस्टा ने शुक्रवार को बच्चों को रनिंग और एक्सरसाइज के अलावा यह भी बताया कि अभ्यास हो या मैच हमें सदा अपना नैसर्गिंक खेल दिखाना चाहिए। मनीष सेतपलानी, देवेन्द्र पाल, अमित जायसवाल ने कैच पकडऩे की तकनीक, नॉकिंग करना, खेल भावना जैसी बातें बतायीं। अतुल राठौर और नीरज झा ने बच्चों के बीच मैच कराया तो चंचल पटेल ने खेल के साथ पढ़ाई पर भी उतना ही ध्यान देने की सीख दी। विकेटकीपिंग के गुर संजय विश्वकर्मा ने दिये। आज विश्राम के बाद बच्चों को केले का वितरण किया।