इटारसी। मध्यप्रदेश में आज स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया। स्कूलों में बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया और उनको पाठ्य पुस्तकें वितरित की गईं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, शाला का स्टाफ मौजूद रहा।
शासकीय सीएम राइज विद्यालय सुखतवा में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु आज धूमधाम से प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रदीप सिंह राजपूत एवं सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं जनप्रतिनिधियों ने छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। उपस्थित विद्यार्थियों को पुस्तक भी वितरित की। प्रवेश उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल एवं अन्य गतिविधियां कराई।
इस अवसर पर ग्राम के जनप्रतिनिधि के रूप में जनपद अध्यक्ष गंगाराम कलमे, जनपद सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष सुशील बरकड़े, वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक साहू, ग्राम सरपंच सुखदेव इरपाचे ने मां सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम की शरुआत की। विंग 1 प्रायमरी विद्यालय में प्रधान पाठक श्रीमती फरीदा खान एवं समस्त स्टाफ ने नन्हें बच्चों का तिलक लगाकर प्रथम प्रवेश पर स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं समस्त शालेय परिवार उपस्थित रहा।
पीएमश्री कन्या उमा शाला में प्रवेशोत्सव मनाया

इटारसी। आज 01 अप्रैल 2025 को नवीन शिक्षा सत्र 2025-26 का प्रवेशोत्सव शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर शाला में उपस्थित छात्राओं का मुख्य अतिथि, विधायक प्रतिनिधि जसवीर सिंह छाबड़ा ने तिलक लगाकर स्वागत किया एवं पुष्प वर्षा की गई। इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं को नवीन शिक्षा सत्र के लिये पुस्तकों और पेन का वितरण किया, छात्राओं को शीतल पेय पिलाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने छात्राओं को शुभकामनाएं भेजीं। संचालन श्रीमती रिमी सिंग ने किया। प्राचार्य ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में शाला प्राचार्य सतीश खलखो, वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती शिवि सूद, महेश मालवीय, प्रधान पाठक माध्यमिक विभाग महेश रायकवार, विनय सोनिया, ओपी तिवारी, हरीश पटेल (लेखापाल) एवं समस्त शाला स्टॉफ उपस्थित था।
पथरोटा स्कूल में किया नवाचार

जन शिक्षा केंद्र पथरौटा में शिक्षा के क्षेत्र में सतत नवाचार किये जाते रहते हैं। इसी क्रम में प्रवेशेत्सव में जन शिक्षक शालीन दास ने डीपीसी नर्मदापुरम राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में नवाचार किया। कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाले बच्चों में शाला एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए लगभग 15 शालाओं के 40 बच्चों को पहला कदम शाला में के अंतर्गत स्कूल बैग एवं पानी की बॉटल उपहार स्वरूप दी।
बच्चों के लिए उपहार इटारसी शहर के समाजसेवी दीपक बिजलानी ने 15 स्कूल बैग एवं पानी की बॉटल, रीतेश पटेल ने 10 स्कूल बैग, सुमित लखोटिया ने 10 स्कूल बैग एवं बिस्किट पैकेट सद्गुरु धाम गुर्रा ने 05 स्कूल बैग स्वयं शासकीय शालाओं में आकर कक्षा पहली के बच्चों को उपहार दिया एवं अन्य बच्चों को बिस्कुट के पैकेट वितरित कर मुलाकात की। कार्यक्रम में जन शिक्षक शालीन दास, इम्तियाज खान और दानदाता व्यापारी, जन प्रतिनिधि एवं शाला परिवार शामिल हुए।