स्टेशन परिसर में डामरीकरण से परिसर हुआ साफ-सुथरा

इटारसी। रेलवे स्टेशन परिसर अब थोड़ा साफ-सुथरा और सुंदर लगने लगा है। दरअसल रेलवे में चल रहे कार्यों की श्रंखला में रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन के सामने डामरीकरण करके यहां की तस्वीर ही बदल दी गई है। स्टेशन प्रबंधक के अनुसार रेलवे के सर्कुलेंटिंग एरिया में डामरीकरण किया है। आगे और भी कार्य कराये जाने हैं।
रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन के सामने नीचे डामरीकरण से अब यहां का नजारा बदला-बदला सा नजर आने लगा है। बुधवार की दोपहर तक जीआरपी थाने से लेकर मालगोदाम तक जगह-जगह हुए गड्ढे अब डामरीकरण से भर दिये गये हैं। डामरीकरण होने से यह स्थान साफ और सुंदर नजर आने लगा है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही रेलवे ने यहां बने सीमेंट के सारे डिवाइडर तोड़ दिये थे। अब सारा स्थान मैदान की शक्ल ले चुका था और इस पर डामरीकरण होने से यह सुंदर लगने लगा है।
आगे ये होगा
नये-नये कार्यक्रमों के अनुसार यह सारे काम चलते हैं। अभी सर्कुलेंटिंग एरिया में डामरीकरण किया गया है। आगामी दिनों में यहां स्टील की रैलिंग लगेगी और फिर बैंचेस भी लगाने का प्लान है। इसके लिए रेलवे या फिर रेलवे के साथ कोई सामाजिक संस्था या अन्य संस्थाओं से मिलकर यह काम किया जाना है। रेलवे के अधिकारी शहर की संस्थाओं से इसके लिए संपर्क करेंगे।
एसके जैन, स्टेशन अधीक्षक

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!