
स्वच्छता को आदत बनाने का आग्रह किया
इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम सनखेड़ा में आयोजित किया। समापन अवसर पर कालेज की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मयूर जैसवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
डॉ. कुमकुम जैन के निर्देशन एवं रासेयो प्रभारी डॉ. शिखा गुप्ता के मार्गदर्शन में हुए समापन कार्यक्रम में सरपंच राजेश सीमा चौहान, सचिव भूपेंन्द्र पटैल, हेमचन्द्र कश्यप, कमल सिंह व ग्राम के वरिष्ठजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मनीषा कटारे ने सद्भावना गीत व अंकिता बामने एवं शर्मिला परनाम ने भजन प्रस्तुत किया। मनीषा कटारे ने ग्राम स्वच्छता से संबंधित जागरूकता कार्य की जानकारी दी। डॉ. श्रीराम निवारीया ने बताया कि स्वच्छता किस प्रकार हमारे जीवन का अंग है। उन्होंने स्वच्छता को आदत बनाने का आग्रह किया। डॉ. आरएस मेहरा ने बताया की छात्राओं ने स्वच्छता से संबंधित जो नुक्कड़ नाटक, रैली, पोस्टर नारे आदि के माध्यम से ग्रामवासियों को जागरूक किया है, वे सराहनीय हंै। डॉ. संजय आर्य ने स्वच्छता एवं कोरोना वायरस के विस्तार से छात्राअेां को अवगत कराया एवं कहा कि स्वच्छता के प्रति जब तक हम स्वयं जागरूक नहीं होंगे जब तक हम दूसरों को जागरूक नहीं कर सकते। रासेयो प्रभारी डॉ. शिखा गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तरुणा तिवारी, कामधेनु पटोदिया, राजेश कुशवाहा, रजत कश्यव, गोल्डी चौधरी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।