स्वच्छता पर रखे विद्यार्थियों ने विचार

स्वच्छता पर रखे विद्यार्थियों ने विचार

स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन
इटारसी। शासकीय एमजीएम कालेज में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों द्वारा 1 से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार को डॉ. राकेश मेहता ने छात्र-छात्राओं स्वच्छता के लिए प्रेरित किया ।
आज महाविद्यालय में स्वच्छता विषय पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया था। भाषण प्रतियोगिता में प्रियंका तोमर, बीए पंचम सेमेस्टर एवं ग्लोरी निधि पन्ना, बीए प्रथम वर्ष ने प्रथम, नरेश यादव बीएससी तृतीय सेमेस्टर द्वितीय, निशा बकोरिया, एमएससी प्रथम सेमेस्टर एवं जुली कुमारी ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
निबंध प्रतियोगिता में ग्लोरी निधि पन्ना प्रथम, प्रियंका तोमर बीए पंचम सेमेस्टर एवं निशा बकोरिया ने द्वितीय स्थान और केशव यादव, बीएससी प्रथम सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!