स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय भवनों पर रोशनी होगी

स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय भवनों पर रोशनी होगी

होशंगाबाद। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त (Independence day) के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में स्थित मुख्य शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों तथा राष्ट्रीय महत्व की इमारतों में 14 एवं 15 अगस्त की रात में रोशनी की जाएगी। तत्संबंध में उपसचिव सामान्य प्रशासन मप्र शासन द्वारा निर्देश जारी किए हैं। उपरोक्त निर्देशों के तारतम्य में कलेक्टर धनंजय सिंह (Dhananjay Singh, Collector Hoshangabad) ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखो को निर्देशो का पालन करने के निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि 14 एवं 15 अगस्त की रात में मुख्य सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराई जाना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे
कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आज कलेक्टर धनंजय सिंह की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियो के संबंध में हुई बैठक में बताया कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर जिला एवं जनपद स्तर पर सार्वजनिक कार्यक्रम, सांस्कृतिक आयोजन नहीं होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) प्रात: 9 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे और प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे जिसका लाइव टेलिकास्ट होगा। राज्य स्तरीय उक्त कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित सभी कार्यालयों में सभी कार्यक्रम प्रात: 8.45 बजे तक अनिवार्य रूप से करा लिये जाएं। इस दौरान हैंड सेनेटाइजर, मॉस्क एवं दो गज की दूरी का पालन किया जाये। कलेक्टर कार्यालय प्रांगण में कलेक्टर, जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष अथवा प्रशासनिक समिति के प्रधान, जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद पंचायत अध्यक्ष/प्रशासनिक समिति के प्रधान, पंचायत कार्यालय में सरपंच प्रशासनिक समिति के प्रधान, नगरपालिका/नगर परिषद कार्यालय में अध्यक्ष और निर्वाचित अध्यक्ष न हो वहां मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान होगा। जिला एवं जनपद स्तर पर कोई भी कार्यक्रम नहीं होंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!