---Advertisement---
Learn Tally Prime

स्वदेश दर्शन ट्रेन से कीजिए पुरी, गंगासागर और कामाख्या के दर्शन

By
Last updated:
Follow Us

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (Indian Railway Catering and Tourism Corporation Limited) द्वारा स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन (Swadesh Darshan Special Tourist Train) का संचालन 05 नवंबर 2022 को इंदौर (Indore) शहर से पुरी (Puri), गंगासागर (Gangasagar) के साथ कामाख्या (Kamakhya) यात्रा के लिए किया जाएगा।
यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, रानी कमलापति (Rani Kamlapati) एवं जबलपुर (Jabalpur) स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 09 रातें/10 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर एवं कामाख्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को महज 16,950 रुपए प्रति व्यक्ति स्टैंडर्ड श्रेणी (Standard Category) का खर्च उठाना होगा।

IMG 20220622 WA0073
इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नॉन एसी स्टैडर्ड होटल ( Non AC Standard Hotel) में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा दी जाएगी। स्थानीय भ्रमण के लिए टूरिस्ट बसों (Tourist Buses )की सुविधा प्रदान की जाएगी। टिकट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा। इस यात्रा में श्रद्धालुओं की हर सुविधाओं का ध्यान रखा जायेगा। कोविड (Kovid) नियमों का पालन होगा।
इस ट्रेन की बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है, इच्छुक पर्यटक (tourist) इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट (website) पर ऑनलाइन (online) व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल (Bhopal), जबलपुर (Jabalpur) एवं इंदौर कार्यालय में निम्नलिखित फ़ोन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
इंदौर – 0731-2522200, 8287931723, 9321901866, 8287931656, 9321901865
भोपाल – 0755-4057982, 9321901862, 8287931656, 8287931724, 9321901861
जबलपुर – 0761-4010702, 9321901832, 8287931656, 8287931724, 9321901862.

 

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!